महुआंव पाण्डेय में श्रीमद्भागवत कथा सुन भाव विभोर हुए श्रोता

घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुशवाहा)। जिले के घोरावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत महुआंव पाण्डेय गांव में श्रीमद्भागवत कथा कथावाचक पं अरुण कृष्ण शास्त्री जी द्वारा किया जा रहा है। यजमान भोला धर द्विवेदी व उनकी पत्नी भानुमति देवी है तथा यजमान के पुत्र रविन्द्र धर द्विवेदी अपनी पत्नी अंजू देवी के साथ धार्मिक पूजन आदि का कार्य किया जा रहा है। कथा में व्यास जी ने ब्रह्मा जी की उत्पत्ति व ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति की

कथा विधि विधान से बताई गई। बीच बीच में अन्य छोटे छोटे प्रसंग महाभारत व रामायण महाग्रंथ से भी बताया गया। कथा की शुरुआत मंच के आचार्य गण द्वारा पूजन कर शुरू हुआ। तत्पश्चात मंगलाचरण से शुरू होकर भागवत कथा का वर्णन बहुत ही सुन्दर और मार्मिक चित्रण किया गया।कथा सुनकर श्रोता भावविभोर हो ग‌ए। कथा का आयोजन जनार्दन धर द्विवेदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर राम जी धर द्विवेदी कामेश्वर धर द्विवेदी, रवि द्विवेदी (मोनू), जगदीश शर्मा, कृष्ण धर द्विवेदी, द्वारिका प्रसाद तिवारी, राम अनुज धर द्विवेदी, नवल धर, गौरव धर, राघवेन्द्र धर, नारायण धर द्विवेदी के साथ गांव के तमाम लोग मौजूद रहे।

Translate »