छठ घाट की रौनक देख लोग बाग हुये भावविभोर
चप्पे चप्पे पर रही सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था
चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)- आस्था के महापर्व छठ पर्व पर रविवार को सोननदी के पावन तट पर बने छठ घाट का दृश्य बड़ा ही अलौकिक देखने को मिला जहाँ नगर सहित आसपास के हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा जहाँ सोननदी के पावन जल में स्नान कर डूबते हुए सूर्य को व्रतियों ने सूप में फल, सब्जी अर्घ्य दे पूजा का पहला चरण सम्पन्न किये महापर्व छठ उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही एक बार फिर आस्था हर पहलू पर भारी रहा कुछ ऐसा भी दृश्य देखने को मिला जहाँ पुरुषों व महिलाओं द्वारा घाट स्थल पर दंडवत करते हुए पहुंचे हालांकि उससे कम रोमांच आम
आदमियों मे नहीं था मौजूद लोगों ने दंडवत करते हुए व्रतियों के सामने स्वय के संसाधनों से सफाई करते नजर आए क्या छोटा क्या बड़ा हर कोई आस्था के इस सैलाब में अपने अपने अंदाज से गोते लगाते हुए देखे गए सोन नदी के तट पर पूरी रात झालरों कि टिम टिमाहट व हाई मास्क लाइटो की प्रकाश से सोन नदी की लहरें हटखेलिया खेल रही थी छठ घाट को सवारने और सजाने मे नगर पंचायत के कर्मचारियों ने रात दिन मेहनत की।सेल्फी प्वाइंट लोगो के बीच आकर्षण का केन्द्र रहा छठ घाट पर नगर पंचायत, भाजपा मंडल चोपन तथा समाजसेवी संगठनो द्वारा निःशुल्क दुध और चाय की व्यवस्था की गई थी। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उस्मान अली ने आए हुए सभी श्रद्धालुओं का स्वागत व अभिनंदन किया।इस अवसर पर अधीशाषी अधिकारी महेंद्र सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता राजा मिश्रा, राम सुंदर निषाद, मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, संजय जैन, सत्य प्रकाश तिवारी, संतोष सिंह डम्पू, प्रदीप अग्रवाल, डा. सत्येंद्र आर्य, महानंद पाण्डेय, रोहित विंद, सुनील सिंह गोंड़, जितू सिंह, बब्बू पाण्डेय, बंटी सिंह, गणेश तिवारी, तिर्थराज शुक्ल, सहित भारी संख्या में लोग बाग मौजूद रहे संचालन सभासद कुशल सिंह व पत्रकार विनित शर्मा ने किया वहीं घाट की सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत अपने पूरे दलबल के साथ घाट क्षेत्र में चक्रमण करते रहे।