जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता) । जिला कारागार का गंदा गटर का पानी कारागार के बाउंड्री के बाहर किसानों के खेतों में सन् 2016 से आज तक बहाये जाने से किसानों की फसलों के नुकसान को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक समेत अन्य शासन प्रशासन को लिखित प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। उक्त सम्बन्ध में रामनरेश यादव, पुत्र स्व, शिवनाथ यादव, रामजस यादव, महेश यादव, गनेश यादव इत्यादि गरीब किसानों ने बताया कि बताया कि भूमि आराजी
नम्बर 1983,1984,1985,1986 जिला कारागार बाउंड्री से सटा है। जो सन् 2016 से जिला कारागार का गटर का गंदा पानी उक्त खेतों में बहाये जाने के कारण प्रार्थी का पूरा खेत जलमग्न दलदली होने के कारण खेती करना मुश्किल हो गया है। जिससे सभी किसान गरीबी आर्थीक तंगी से जूझ रहे हैं। जब कि इस सम्बन्ध में सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को दर्जनों बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन आज तक कोई
पहल नहीं की गई। जब कभी पानी बंद करने का प्रयास किया जाता है तो लोगों के द्वारा गरीब किसानों को तरह-तरह की धमकी दी जाती है। उक्त सभी समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से अविलंब स्थली निरिक्षण करा कर उचित कार्रवाई की मांग की है। जिससे गरीब निरिह किसानों को राहत मिल सके। उक्त सम्बन्ध में जेलर जगदम्बा दुबे ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में आया है उक्त मामले को उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है।