प्रशासन की रहेगी नजर
ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। पावन पर्व छठ पूजा की शुक्रवार से शुरुआत हो गई है, चार दिन तक चलने वाले इस पावन पर्व का आज यानी रविवार को तीसरा दिन है। शनिवार की शाम को खरना पूजा करने और प्रसाद खाने के बाद 36 घंटे के निर्जला व्रत की शुरुआत हो गई थी अब आज रविवार की शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसके लिए
सततवाहनी नदी के किनारे, बने घाट बहुत खूबसूरती से सज कर तैयार हैं। छठ घाटों पर विशेष व्यवस्था की गई है। सन् क्लब सोसाइटी द्वारा व्रतधारियों को कई तरह की सुविधा दी जा रही है। सभी जगहों पर सफाई कार्य व बिजली की सजावट पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 5 प्रांतों से भारी संख्या में लोग पूजा करने आएंगे। छठ पूजा आयोजन सन् क्लब अपनी तरह से तैयारी की है।चारो ओर दुकान का स्टाल
लगा है जिसमें फास्ट फुड, मिठाई की दुकान आदि का स्टाल लग गई है महा आरती रहेगा आकर्षित का केंद्र बनारस के विद्वान पंडित द्वारा महा आरती का आयोजन किया जा रहा है सूचना व प्रशासन के साथ-साथ वाहन पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। आकर्षक विद्युतसज्जा व पंडाल भी लगाया गया है। आकर्षक विद्युत बल्बों की सजावट की है। इसके अलावा
सफाई कार्य पर विशेष ध्यान दिया गया है। साथ ही पूजा करने आनेवालों के लिए हर तरह की सुविधा का भी इंतजाम भी किया गया है। सन् क्लब सोसाइटी के अध्यक्ष उदय जयसवाल ने बताया कि इस बार प्रतिष्ठित व्यक्ति में सांसद, विधायक, कई वरिष्ठ नेता, अधिकारी लोग पहुंचेंगे, व्रतियों की सुविधा का पूरा इंतजाम किया गया है। सन् क्लब के सदस्य अर्घ्य के दौरान घाट पर उपस्थित रहेंगे।वही शासन-प्रशासन मुस्तैदी से तैनात रहेंगे!