
बीजपुर(सोनभद्र) आस्था के महापर्व छठ में एनटीपीसी रिहन्द के आवासीय परिसर के शिवमंदिर, लेक पार्क,दुदहिया मंदिर,बीजपुर बाजार,सिरसोती, डोडहर,जरहा के अजीरेश्वर धाम,बकरिहवा के तालाबों, नदियों के गहरे जल में खड़ी होकर व्रती महिलाओं ने अस्ताचल सूर्य को गीतों के माध्यम से दिखाई दीपक। बताते चलें यह चार दिन तक चलने वाला पर्व में घाट पर व्रती महिलाओं द्वारा बेदी बनाई

गई। महापर्व सूर्य षष्टी डाला छठ पर्व नहाय,खाय के साथ शुरू हो गया है। बिते दिन लौकी भात, आज पूजन करने के बाद गुड़ खीर का भोग लगेगी । कल यानी रविवार को अस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ देकर पर्व का पारण करेंगी और घाट पर रात बिताएगी। सोमवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ देकर ब्रत का समापन होगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal