सत्यदेव पांडेय
चोपन-सोनभद्र। शनिवार सुबह भाजपा कार्यकर्ताओ को शिकायत मिली कि चोपन स्थित गौशाला में कई पशु मरे हुए पड़े हैं जहां तत्काल चोपन मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह एवं जुगैल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठीअपने कार्यकर्ताओं के साथ चोपन गाँव स्थित गौशाला पहुंचे जहाँ पर स्थिति को देखकर अवाक रह गए मौके पर दो पशु मृत अवस्था

में पाए गए और कई मृत पशुओं को वही पर गौशाला में ही मिट्टी डालकर दफनाया गया था और कई पशु बीमारियों से तड़पते देखें गये। जहां सभी भाजपा कार्यकर्ता कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए जिला अधिकारी समेत सभी संबधित अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर एसडीएम

ओबरा राजेश सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायत पर चोपन गाँव स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। जहाँ कई पशु मृत पाए गए तो कई पशु बिमार मिले। बीमार मवेशियों को चारे-पानी की व्यवस्था न होने पर उन्होेंने गौशाला संचालकों को फटकार लगाई। वहां मवेशियों के लिए दवा इलाज का कोई इंतजाम नहीं मिला। बीमार दो मवेशी धूप में तड़पते हुए पड़े मिले। अभिलेख मे कितने पशुओं का एंट्री रजिस्टर में अंकित है यह मामला अभी रहस्यमय बना हुआ है क्योंकि वहाँ पर तैनात केयर टेकर से सभी लोग रजिस्टर मांगते रह गए लेकिन केयर टेकर बहाने बनाता रह गया लेकिन अंकित रजिस्टर उपलब्ध नहीं कराया गया। जिस पर एसडीएम ने नाराजगी जाहिर की। बदइंतजामी पर गौशाला संचालक पांचूराम को चारे-पानी का इंतजाम करने तथा मवेशियों के रखरखाव की समुचित व्यवस्था करने के कड़े निर्देश दिए गए। वहीं गौशाला में बीमार मवेशियो को पशु चिकित्सक से उपचार कराने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा की फिर निरीक्षण किया जाएगा। अव्यवस्था मिली तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके श्यामा चरण गिरी, लवकुश भारती,राजेश अग्रहरि, धर्मेंद्र जायसवाल, विकास सिंह छोटकू,अंकुर जायसवाल सहित दर्जनों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal