चोपन नगर से छह जायरीन उमरा के लिए हुए रवाना, नम आंखों से लोगों ने दी बिदाई।

सत्यदेव पांडेय

चोपन/सोनभद्र। शुक्रवार की शाम चोपन नगर से छः जायरीन , वकील अहमद,अब्बास अहमद, नन्हे मास्टर, एहशान अहमद और ख़्वातीन उमरा (हज)के लिए चोपन नगर से लखनऊ एयरपोर्ट होते हुए सउदी अरबिया रवाना हुए उनके लबों पर खुदा का जिक्र था और वे उसकी बारगाह में सजदा करने के लिए बेताब थे। उमरा(हज) जाने वाले जायरीन फूले नहीं समां रहे थे। जहां जायरीनों को आदर्श नगर पंचायत मोड़ पर महफ़ुज आरिफ व मुस्लिम बन्धुओं ने रोककर उमरा(हज )

पर जाने वाले जायरीनों का फूल मालाओं से इस्तकबाल किया। इस मौके पर तीसरी बार उमरा (हज) पर जाने वाले वकील अहमद ने बताया कि अल्लाह के नबी ने फरमाया है कि हज और उमरा की मुकद्दस इबादत हर मुस्लिम के लिए अहम है। जीवन में यह मौका जब भी मिलता है तो खुशी का सबब माना जाता है। वहीं जुम्मे की नमाज में मौलाना सद्दाम हुसैन कादरी ने जायरीनों की सफर की सलामती के लिए दुआ किया। इस मौके पर ईदू भाई सर्राफ, जहांगीर खान,इस्लाम अहमद,तसउवर मास्टर,सद्दन भाई,कल्लन भाई,गुड्डू ,आमीर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Translate »