बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेलकूद आवश्यक- के. पी.

क्षेत्रीय खेलकूद प्रतिगिता सम्पन्न

आदित्य बिरला  इण्टरमीडिएट  कालेज  रेणुकूट २१ प्रतियोगिताओ में विजयी रहकर प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर आदित्य बिरला  इण्टरमीडिएट  कालेज रेणुसागर कुल १४ प्रतियोगिता जीती एवं  तीसरे स्थान पर डाक्टर अम्बेडकर सरस्वती   इण्टर कालेज अनपरा  विजयी रहा ।
        

अनपरा सोनभद्र ।जनपद सोनभद्र के विकास खंड म्योरपुर व  बभनी के विद्यालयों की क्षेत्रीय खेलकूद दौड़ प्रतियोगिता, ऊँची कूद, लम्बी कूद, डिस्कस थ्रो, शॉटफुट थ्रो, हैमर थ्रो, जैम्बलिंग थ्रो आदि प्रतियोगिता, का आयोजन आदित्य बिरला  इण्टरमीडिएट  कालेज   रेणुसागर मैदान पर आयोजित की गयी जिसमे कुल आठ विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया ।
प्रतियोगिता का  उद्घाटन   हिंडालको रेणुपावर डिवीजन रेणुसागर के यूनिट हेड व विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष  के. पी. यादव एवं मानव संसाधन प्रमुख विद्यालय-प्रबन्धक शैलेश विक्रम सिंह द्वारा   किया गया । प्रतियोगिता  के मुख्य अतिथि के. पी. यादव ने अपने उद्बोधन में खेलकूद के प्रति अच्छी भावना से प्रतिभाग करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया तथा जीवन में खेलकूद के महत्त्व पर प्रकाश डाला, बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेलकूद की आवश्यकता बताते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों में इससे अनुशासन, ईमानदारी, सामुदायिकता, आत्मनिर्भता आदि मानवीय गुणों का विकास होता है ।


इस क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में 100मी०  200मी0, 400मी0, 500मी0 एवं 800 मी० 1500 मी0 की दौड़  , ऊँची कूद, लम्बी कूद , डिस्कस थ्रो, शॉटफुट थ्रो, हैमर थ्रो, जैम्बलिंग थ्रो सहित  कुल ४८ प्रतियोगिताएं हुयी जिसमे आदित्य बिरला  इण्टरमीडिएट  कालेज  रेणुकूट २१ प्रतियोगिताओ में विजयी रहकर प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर आदित्य बिरला  इण्टरमीडिएट  कालेज रेणुसागर कुल १४ प्रतियोगिता जीती एवं  तीसरे स्थान पर डाक्टर अम्बेडकर सरस्वती   इण्टर कालेज अनपरा  विजयी रहा ।
इस खेलकूद प्रतियोगिता में  छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़-चढ-कर प्रतिभाग किया गया । दर्शक दीर्घा में बैठे दर्शको ने खिलाड़ियों का भरपूर उत्साह बढ़ाया और खेल का आनंद लिया ,क्षेत्रीय खेलकूद प्रतिगिता  सकुशल सम्पन्न हुई । अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य  रमेश चन्द्र पाण्डेय ने प्रतिभाग किये हुए विद्यालयों केेेे शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया ।

Translate »