सोनभद्र (सर्वेश श्रीवास्तव)। रॉबर्ट्सगंज नगर स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर परिसर में बृहस्पतिवार को भगवान श्री चित्रगुप्त व कलम दवात की सामूहिक पूजन वैदिक मंत्रोच्चार से चित्रांश परिवारों ने की। पूजन अर्चन के बीच सैकड़ो की संख्या में उपस्थित चित्रांश परिवारों के सभी सदस्यों ने कलम दवात की विशेष पूजा कर भगवान चित्रगुप्त से आशीर्वाद के रूप में
लेखन क्षमता को उच्च बौद्धिक स्तर प्रदान करने व लोक कल्याण हेतु भगवान चित्रगुप्त के चित्र व स्वास्तिक युक्त पृष्ठ पर प्रार्थना लिखकर उनके चरणों में अर्पित की। और उसी समय से लेखन कार्य प्रारंभ किया क्योंकि दीपावलीकी रात से सभी कायस्थ बंधु लेखन कार्य बंद कर देते हैं और श्री चित्रगुप्त की पूजा कर लेखन कार्य आरंभ करते हैंI इसी के साथ उपस्थित चित्रांश जनों के द्वारा हवन व महाआरती कर महाप्रसाद का वितरण किया गया पुजारी बद्री नारायण पाठक
ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद भगवान श्री चित्रगुप्त जी की कथा उपस्थित जनों को श्रवण कराया। पूजन कार्यक्रम के यजमान अखिल भारतीय कायस्थ महासभा सोनभद्र के अध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव ने भगवान श्रीचित्रगुप्त के साथ ही पुजारी बद्रीनाथ पाठक से भी आशीर्वाद प्राप्त किया I पूजन कार्यक्रम के पश्चात भण्डारा प्रसाद भी सभी उपस्थित लोगों ने ग्रहण किया I अखिल भारतीय कायस्थ महासभा सोनभद्र के जिला महामंत्री अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया
कि कार्तिक मास के यम द्वितीया के दिन भगवान श्री चित्रगुप्त व कलम दवात पूजन करने के पश्चात ही कायस्थ लोग लिखने का कार्य प्रारंभ करते हैं I अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला प्रवक्ता प्रभाकर श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि इस पूजन कार्यक्रम में कायस्थों के अलावा अन्य बिरादरी के लोग भी सम्मिलित होकर पूजन अर्चन करते हैं I यह परंपरा विगत कई वर्षों से चली आ रही है I इस पूजन कार्यक्रम में
नगर के सैकड़ों परिवारों ने सामूहिक पूजा की है औरआज इस पूजन कार्यक्रम में बड़हर स्टेट की राजकुमारी दीक्षा सिंह भी अपने दल बल के साथ सम्मिलित हुई है I अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को सफल बनाने में शिव नारायण लाल श्रीवास्तव, संतोष कुमार श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, जितेंद्र श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव के साथ सभी उपस्थित चित्रांश परिवारों के प्रति आभार प्रकट किया।
उक्त मौके पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के संरक्षक सच्चिदानंद श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव सुशील श्रीवास्तव व ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव, डॉ आनंद श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव पंकज श्रीवास्तव राजेश श्रीवास्तव अभय श्रीवास्तव श्रीवास्तव, बिंदेश्वरी लाल, अनिल श्रीवास्तव, आनंद श्रीवास्तव, साधना श्रीवास्तव, सरिता श्रीवास्तव रेखा श्रीवास्तव, ममता श्रीवास्तव, शुभ लता श्रीवास्तव, श्वेता श्रीवास्तव, सीमा श्रीवास्तव सैकड़ों कायस्थ समुदाय के लोग मौजूद रहेI अंत में संतोष कुमार श्रीवास्तव ने सभी उपस्थित जनों के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।