चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)। नगर में मनने वाले सूर्य उपासना के महापर्व छठ में उमडने ने वाले जनसैलाब के मद्देनजर गुरुवार को चेयरमैन प्रतिनिधि उस्मान अली ने सोन नदी घाट का निरीक्षण किया। चेयरमैन प्रतिनिधि ने कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि शुक्रवार से शुरू होने वाले महापर्व छठ पूजा के मद्देनजर सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाए तथा हर छोटी बड़ी कमियों पर नजर बना कर उसे यथाशीघ्र दुरुस्त कर लिया जाए। आगे कहा कि छठ

घाट की साफ-सफाई को लेकर बड़ी संख्या में सफाई कर्मीयो को लगाया गया है जो छठ घाटों की सफाई में लगे हुए हैं। इसके साथ ही साफ-सफाई के निरीक्षण को लेकर कई नगर पंचायत कर्मियों को भी तैनात किया गया है ताकि घाट पर गंदगी नहीं दिखे। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की समस्या ना हो इसको लेकर लगातार छठ घाटों का निरीक्षण भी किया जा रहा है। जिसमें कई आवश्यक निर्देश भी दिए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान छठ घाट पर फैले कचरे, पुराने कपड़े समेत घास साफ करने का निर्देश दिया गया है। गौरतलब है कि नगर में छठ घाट की अद्भुत छटा देखने को मिलती है वर्षों से यहां छठ पर्व विशेष धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार तो छठ घाट का नजारा कुछ अलग ही देखने को मिलेगा। छठ पर्व में श्रद्धालुओं का जनसैलाब सोन नदी में उमड़ पड़ता है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal