संजय सिंह/दिनेश गुप्ता
चुर्क चौकी क्षेत्र अंतर्गत रौप स्थित पंचमुखी पहाड़ी
पर गुरुवार की सुबह की एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया। अजगर को पहाड़ी पर रेंगते देख वहा पहुंचे ग्रामीण
लोग सहम गए और कौतूहल से अजगर को देखने लगे। सर्प विशेषज्ञ ने बताया कि यह वैसे तो विभिन्न प्रजाति के सांप और अजगर जंगलों या पार्को में पाए जाते हैं। लेकिन विशाल अजगर का पहाड़ पर रेंगना लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया। करीब 9 से 10 फीट के अजगर रेंगता हुआ देख
ग्रामीण सहम भी गए प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण सहित अन्य इस पहाड़ी से आवागमन करने वालों ने अजगर को करीब से
देखा और वन विभाग को सूचित किया चुकी देखा गया अजगर किसी तरह घायल हो गया था तथा उसके शरीर में लोहे की रिंग फसी थी वन अधिकारियों का कहना है कि यह जंगल का क्षेत्र हैं। यहां अजगर दिखना सामान्य बात है। पहाड़ी के जंगल में बहुतायत में अजगर की अनेक प्रजातियां है। वहीं सर्प विशेषज्ञों का कहना हैअजगर जहरीला नहीं होता इंसान पर हमला भी नहीं करता है सुचना के बाद पहुंचे वन विभाग की टीम अजगर को पकड़ कर अपने वन कार्यालय ले गयी जहां उसके शरीर में फसे रिंग को काटकर बाहर किया जाएगा एवं इलाज करने के बाद उसे सुरक्षित जगह छोड़ दिया जाएगा।