चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)। नगर के विकास के क्रम में रेल कर्मचारी इंटर कालेज, हाइडिल कालोनी, विस्तारित क्षेत्र चोपन गांव में और विस्तारित क्षेत्र के पानी टंकी कैम्पस में बुधवार को नि:शुल्क वाटर आरओ प्लांट का लोकार्पण नगर पंचायत चेयरमैन फरीदा बेगम ने किया। इस मौके पर चेयरमैन फरीदा बेगम ने कहा कि नागरिकों को शुद्ध जल प्राप्त हो इसके लिए नगर के प्रमुख स्थानों पर नि:शुल्क आरओ प्लांट
की स्थापना की गई है। जिससे आमजन को साफ़ और प्यूरीफायर पीने योग्य पानी मिल सकें। स्वच्छ जल के अभाव में गरीब जनता जो अपने घर में आरओ मशीन नहीं लगवा पाती और अनेकों बीमारियों का शिकार हो जाती है। उन्होंने कहा कि 70 फ़ीसदी बीमारियां स्वच्छ जल के अभाव में हो जाती है और लोग असमय काल के गाल में समा जाते है। इस वाटर आरओ प्लांट के स्थापना से उन्हें पीने योग्य शुद्ध और
प्यूरीफायर जल मिलेगा। चेयरमैन प्रतिनिधि उस्मान अली ने बताया कि नगरवासियों को शुद्ध जल उपलब्ध कराने के लिए बुधवार को नगर के चार स्थानों पर आर0ओ0 प्लांट का लोकार्पण किया गया है। नगर में और भी जगह विभिन्न विकास कार्यो का निर्माण कार्य चल रहा जिसे जल्द ही पूरा कर के आमजन को समर्पित कर दिया जाएगा। इस मौके पर जितेंद्र शर्मा, संगठा पाठक, मोहन मिश्रा, दयाशंकर मौर्य, कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, मनमोहन श्रीवास्तव, विजय प्रजापति, सभासद विनीत कुमार, चंद्रावती देवी, सोनी रावत, मोम बहादुर, जीतू सिंह, मनोज चौबे, रीना चौबे, अनीस अहमद,बब्बू पांडे, मंसूर आलम, सोहन यादव, रोबिन सिंह,जसवंत सिंह,रंजीत पासवान इत्यादि लोग उपस्थित रहे।