
बीजपुर(सोनभद्र)दुकान लगाने को लेकर एक युवती को बुरी तरह पीट दिया।जानकारी के अनुसार कुमारी राधा पुत्री सूरज कुमार ने बीजपुर बाजार में मूर्ति की दुकान लगायी थी रविवार की रात करीब 11 बजे दुकान बंद करते समय रस्सी बांधने को लेकर उसके पड़ोसी विकलेश व उसके छोटे भाई से कहासुनी हो गयी देखते ही देखते मामला बढ़ गया तहरीर के अनुसार नजदीक पुलिस पिकेट पर मौजूद होम गार्ड के हाथ से डंडा छीन दोनो भाइयो ने राधा पर हमला बोल दिया जिससे राधा का सिर बुरी तरह से फट गया व हाथ मे गम्भीर चोट आयी मौके पर पहुंची पुलिस घायल राधा को एनटीपीसी के धन्वन्तरि चिकित्सालय ले गयी जहा प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे छुट्टी दे दी।सोमवार को पीड़िता ने स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी।तहरीर मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले की गम्भीरता देख अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी।उपनिरीक्षक विनोद यादव ने बताया कि तहरीर मिलते ही कार्यवाही शुरू कर दी गयी है मामले की जांच कर दोषियों को बख्शा नही जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal