वृद्धाश्रम पहुंच मिमिक्री स्टार ने बुजुर्गों से लिया आशीर्वाद!

मिमिक्री स्टार अभय शर्मा इन दिनों अपने गृह जनपद सोनभद्र में बिखेर रहे हैं अपनी कलाहिंद भास्कर संवाददाता

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। अपने मिमिक्री से लोगों को प्रभावित करने वाले मिमिक्री स्टार अभय शर्मा इन दिनों अपने गृह जनपद सोनभद्र में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पकड़ रखने वाले लोगों से मिलकर उनकी अभिरुचि की विधा को नजदीक से जानने का प्रयास कर रहे हैं। ज्योति पर्व दीपावली अब महज दो दिन बाकी है ऐसे में सभी को अपने परिवार के लोगों से मिलने की और उनके साथ त्योहार मनाने की जिज्ञासा होती है। खास तौर से अपने परिवार से दूर न जाने कितने दुखों का सागर छुपाये ऐसे वृद्ध जनों जो कहीं न कहीं किसी रूप में अपने ही लोगों से सताए हुए है और वृद्ध आश्रम में अपना शेष जीवन व्यतीत कर रहे हैं।ऐसे वृद्धजनों के आश्रम में पहुंच कर

नेत्रहीन युवा कॉमेडियन अभय शर्मा ने अपने अंदाज में बुजुर्गों की हूबहू आवाज निकालकर उन्हें हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया। आश्रम में रह रहे बुजुर्गों से मिलकर अभय शर्मा ने उनका हाल जाना और उनसे खूब बात की। कभी प्रधानमंत्री मोदी बनकर तो कभी लालू याद बन और कभी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बनकर लोगों का हालचाल जाना।अभय का ये अंदाज बुजुर्गों को खूब रास आया। इस दौरान उपस्थित ज्योतिष विद देवेश मिश्रा एंव युवा मोर्चा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी विपिन कुमार त्रिपाठी ने कहा कि निश्चय ही बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही हम सब अच्छे कर्म में लगे हुए है,इन बुजुर्गो के स्नेह व आशीर्वाद में बहुत ताकत है। उन्होंने कहा कि आज का दिन इसलिए और खास हो जाता है कि हमारे देश का एक चमकता सितारा और हमारे जनपद के गौरव अभय शर्मा हम सबके बीच उपस्थित होकर बुजर्गों का हाल जान रहे है और उनके बीच समय बिता रहे है।वहीं प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन सौरभ कान्त पति तिवारी, उत्सव ट्रस्ट के संस्थापक आशीष पाठक और युवा भारत के जिला समन्यवक चन्द्रभान गुप्ता एंव विकास पटेल ने सभी वृद्धों से बात कर जाना कि किन कारणों से उन्हें वृद्धाआश्रम का सहारा लेना पड़ रहा है।सभी वृद्धो ने अपने-अपने तरीके से पारम्परिक लोकगीत गाकर मौहोल को और भी ख़ुशनुमा कर दिया।

Translate »