ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के धुमा गाँव के सामुदायिक भवन में सम्मान समारोह के आगमन पर मुख्य अतिथि समाजसेवी संजय कुमार गोड जो वाराणसी से चलकर धुमा पंचायत भवन में आये उनके साथ उनकी बेटी वैष्णवी गौड़ व राम विचार गौतम मिरजापुर मंडल से आये हुए अतिथियों को ग्राम प्रधान राम प्रसाद यादव ने माला अर्पण कर स्वागत किया। स्वागत समारोह में सिलाई सीख रही लड़कियों
ने स्वागत गान से स्वागत किया अपने संबोधन में समाजसेवी संजय कुमार गोंड ने कहाँ की मुझे आज यहाँ आ कर बहुत ही खुशी मिली दिपावली की आप सभी को शुभकामनाएं देता हु और कहना चाहता हूँ । मुझे जरूरत मंदो की सहायता करने से मुझे खुशी मिलती है। इस संसार में गरीबों की मदद करने से बढ़कर कोई भी पुण्य कार्य नहीं है। और कहा कि इस क्षेत्र में अगर किसी भी गरीब परिवार की लड़की की शादी या किसी को परेशानी में कोई चीज की जरूरत हो तो वे लोग मुझ से
सम्पर्क कर सकते हैं । जितना बनेगा मदद करूँगा । मैं क्षेत्र भ्रमण करने आया था दीपावली का भी समय है मैं बहनों को कुछ उपहार स्वरूप कपड़े वह घड़ियां दे रहा हूं आप सभी का सम्मान प्यार देखकर आनंद विभोर हो गया जब भी समय मिलेगा मैं अवश्य यहाँ आऊंगा वही बेटी वैष्णवी गौड़ ने कहा शिक्षा हम सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक बहुत ही आवश्यक साधन है। हम अपने जीवन में शिक्षा के इस साधन का उपयोग करके कुछ भी अच्छा प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षा का उच्च स्तर लोगों की सामाजिक और पारिवारिक सम्मान तथा एक अलग पहचान बनाने में मदद करता है। वही ग्राम प्रधान राम प्रसाद ने भी कहा कि मैं भी बीते कई वर्षो से समाजसेवी का कार्य कर रहा हूं! इस दौरान राजेश कुमार रावत ,अजय पासवान, ओम रावत सैकड़ों सिलाई सीख रही लड़कियां और अभिभावक उपस्थिति थे।