घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुशवाहा)। विकासखंड घोरावल में 20-10-2022 को न्याय पंचायत बकौली की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता कंपोजिट विद्यालय सरवट पर आयोजित की गयी कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि घोरावल ब्लाक के ब्लाक प्रमुख दीपक सिंह नें दीप प्रज्वलित कर अपने हाथों से फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि

बच्चे देश के भविष्य हैं और इनका बहुमुखी विकास अत्यावश्यक है जिसमें खेलकूद एक महत्व पूर्ण अंग है। प्रतियोगिता मे सभी न्याय पंचायत बकौली के सभी स्कूलों के

प्रतिभागी छात्र- छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रदर्शन किया। इसमें 100 मीटर बालक वर्ग रेस में पूर्व माध्यमिक विद्यालय औराही के सूर्य प्रताप प्रथम स्थान पर व रोहन द्वितीय स्थान प्राप्त किये वहीं 200 मीटर रेस मे भी रोहन द्वितीय स्थान पर जगह बनाने में कामयाब रहे प्रथम स्थान पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोराहीं के

मनीष ने प्राप्त किया। बालिका वर्ग की 100-200 मीटर रेस में भी पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरवट की प्रीति ने प्रथम स्थान पर अपना परचम लहराया तथा बालक वर्ग कबड्डी में विजेता यूपीएस मोरहीं उपविजेता यूपीएस सरवट एवं बालिका वर्ग कबड्डी में विजेता यूपीएस मोराही और उपविजेता पूर्व माध्यमिक विद्यालय औरहीं छात्राएं रहीं, साथ ही खो-खो,गोला थ्रो, डिस्कस,कुश्ती, बैडमिंटन, आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस मौके पर न्याय पंचायत बकौली के खेल प्रभारी नर्वदेश्वर् प्रसाद पाठक,ओम प्रकाश,अजय कुमार मिश्र, सेवालाल, कमलेश चौधरी, विजय कुमार, अमित गुप्ता, आकांक्षा यादव, निधि लोगानी, विभूति नारायण, बबिता सिंह, सविता, छोटे लाल,अजय कुमार, माता प्रसाद, शिवमुनि, मनोज कुमार,अशोक कुमार पांडेय, कृष्णानंद मिश्र,सहित सेकड़ों ग्रामीण एव्ं अभिभावक मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal