सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ सोनभद्र के जिलाध्यक्ष डॉ राजन चतुर्वेदी एवं जिला मन्त्री अमर सिंह द्वारा गुरुवार को जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद यादव से भेंट कर उन्हें नवनियुक्त शिक्षक/ शिक्षिकाओं के अवशेष एरियर्स भुगतान एवं एन.पी.एस. कटौती को तत्काल प्रारम्भ करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया। जिलाध्यक्ष डॉ चतुर्वेदी का कहना है कि एन.पी.एस. कटौती हेतु पूर्व में भी जिला विद्यालय निरीक्षक एवं वित्त लेखा अधिकारी को ज्ञापन

दिया गया था और उस पर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिए जाने के बावजूद अद्यतन नवनियुक्त शिक्षक/शिक्षिकाओं की एन.पी.एस. कटौती अवरुद्ध है जो कि शासन की मंशा के पूर्णता प्रतिकूल है। वही जिला मन्त्री अमर सिंह का कहना है कि नवनियुक्त शिक्षक/शिक्षिकाओं के एरियर्स का भुगतान नहीं होने के कारण जनपद के राजकीय शिक्षक/ शिक्षिकाओं में आक्रोश व्याप्त है। इस क्रम में मूल संघ की सोनभद्रइकाई यह मांग करती है कि इन दोनों बिंदुओं पर तत्काल कार्यवाही की जाए जिससे शिक्षक व शिक्षिकाएं भी हर्षोल्लास के साथ प्रकाश पर्व दीपावली मना सकें। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने दोनों पदाधिकारियों को आश्वस्त किया है कि इस पर अविलम्ब कार्यवाही की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal