चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)। आगामी त्योहारों के मद्देनजर गुरूवार को चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने कस्बे समेत बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बैंक के अंदर मौजूद लोगों से पूछताछ करने के साथ ही बैंक में बाहर टहल घूम रहे संदिग्ध लोगों की पूछताछ की। बाइकों की जांच-पड़ताल की गयी। स्थानीय नगर क्षेत्र के बाजार समेत

यूनियन बैंक, इंडियन बैंक में चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी ने लोगों पूछताछ की। सीसीटीवी, अलार्म, सुरक्षा गार्ड, रजिस्टर सहित सुरक्षा से जुड़े अन्य बिंदुओं की गहनता से जांच कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस ने बैंक अधिकारियों को सतर्क रहने और सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोताही न बरतने की अपील की। बाहर खड़े वाहनों की भी जांच-पड़ताल की बगैर लाक किए खड़ी बाईक का चालान कर उसे आगे ऐसी लापरवाही न बरतने कि सख्त हिदायत दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal