थाना रायपुर पुलिस ने गांजा तस्करी में दो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक पिकअप किया बरामद

सर्वेश कुमार/ संजय सिंह

चुर्क-सोनभद्र। जनपद सोनभद्र में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ. यशवीर सिंह के निर्देशानुसार मादक पदार्थों के व्यापार में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं। इस आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में धाना रायपुर पुलिस द्वारा बुधवार को चेकिंग के दौरान दरमा पहाड़ी के नीचे सड़क पर बनी पुलिया के पास से एक अदद पिकप में कुल 90 किलोग्राम नाजायज गांजा बरामद कर (02 नफर अभियुक्तगण 1. नजीम अंसारी पुत्र टेढा उर्फ उस्मान अंसारी निवासी जमुनीनार, थाना अधौरा, जनपद कैमूर (भभुआ), बिहार उम्र लगभग 38 वर्ष, 2. राजा अली पुत्र तैयब अंसारी, निवासी सेमरिया, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया तथा 03 नफर अभियुक्त अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये जिनकी तलाश जारी है । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना रायपुर पर मु0अ0सं0 96/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 419, 420,
467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है। इस गिरफ्तारी व बरामदगी का विवरण निम्नवत है-
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

  1. नजीम अंसारी पुत्र टेढा उर्फ उस्मान अंसारी, निवासी जमुनीनार, थाना अधौरा, जनपद कैमूर (भभुआ), बिहार उम्र लगभग 38 वर्ष ।
  2. राजा अली पुत्र तैयब अंसारी, निवासी सेमरिया, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 38 वर्ष ।
    फरार अभियुक्तगण का विवरण-
  3. सुरेन्द्र पुत्र हरिदास जायसवाल, नि०चौधरना, थाना अधौरा, जनपद कैमुर (भभुआ), बिहार उम्र लगभग 40 वर्ष । हा0 पता-खलियारी
    , थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।
  4. गोरख यादव पुत्र दशई यादव, नि0जमुनीनार, थाना अधौरा, जनपद कैमुर (भभुआ) बिहार उम्र लगभग 35 वर्ष ।
  5. मोतीलाल जायसवाल पुत्र अज्ञात, नि0- चौधरना, थाना अधौरा, जनपद कैमुर (भभुआ), बिहार उम्र लगभग 38 वर्ष ।
    विवरण पूछताछ- अभियुक्तगण से पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि साहब अपने साथियो के साथ इसी गाड़ी में बिहार से गांजा लेकर हम लोग आ रहे थे गांजा को सुरेन्द्र जायसवाल पुत्र स्व० हरिदास जायसवाल ग्राम चौधरना थाना अधौरा जिला कैमूर भभुआ
    बिहार हाल पता ग्राम खलियारी थाना रायपुर जनपद सोनभद्र उम्र 40 वर्ष के खलियारी वाले घर पर उतार कर हम सभी लोग पशु लादने हेतु घोरावल चले जाते। अभियुक्तगणो से पूछा गया कि यह काम कब से करते हो तो बताये की साहब पहले हम लोग किराये की गाड़ी से यह
    काम करते थे कुछ पैसा हो जाने पर हम सभी लोगो ने मिलकर राजा अली के नाम से नयी पिकप अभी हाल में खरीदे है जिससे अब हम लोग गांजा व पशु तस्करी का काम कर रहे थे ।
    बरामदगी का विवरण
    1- कुल 90 किग्रा गांजा (अनुमानित कीमत 07 लाख रुपये) ।
    2- एक अदद पिकप वाहन।
    पुलिस टीम का विवरण:-
  6. थानाध्यक्ष नागेश सिंह, थाना रायपुरं, जनपद सोनभद्र ।
  7. उ0नि0 राजनारायण यादव, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।
  8. हे0का0 सत्यजीत यादव, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।
  9. हे0का0 अरुण कुमार, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र।
  10. का0 हृदय नरायण यादव, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।
    6: का0 जितेन्द्र सिंह यादव, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र
  11. का0 मनीष कुमार सिंह, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।
  12. का0 दुर्गेश सिंह, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र।
Translate »