समर जायसवाल-
दुद्धी नगर में अवैध निजी अस्पतालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की टीम छापा देख झोलाछाप संचालक अस्पतालों को बंद कर फरार हो गए। जिला स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ गुरू प्रसाद मौर्य की टीम ने उच्चाधिकारियों के आदेश पर धनौरा कालोनी के निकट स्थित हर्षित अस्पताल पर छापेमारी के दौरान बिना चिकित्सक के दो मरीज भर्ती मिले जिनका उपचार राम भरोसे चल रहा था ।
जिसको गम्भीरता से लेते हुए हर्षित अस्पताल को सीज करते हुए अवैध हॉस्पिटल संचालक को नोटिस जारी कर दी गई है और तीन दिवस के भीतर अपने रजिस्ट्रेशन से संबंधित कागजात स्वास्थ्य विभाग में जमा कराने के लिए आदेशित किया। वही रामनगर स्थित रीता क्लीनिक में नारकोटिक्स के नशीली दवाएं पाए जाने पर क्लीनिक का संचालन कर रहे आरसी राय को नोटिस जारी किया है। इस दौरान डॉ गुरूप्रसाद मौर्य के अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजुद रहे।