
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना परिसर में मंगलवार शाम प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। श्री सिंह ने क्षेत्र के उपस्थित ग्राम प्रधान, बीडीसी, सहित अन्य सम्भ्रांत लोगों से जानकारी लेते हुए सभी से सामंजस्य बना मिलजुल कर पर्व मनाने की अपील की। इस दौरान धरतीडॉड के मोटकी पहाड़ी स्थित हनुमान मंदिर पर दीपावली के दिन लगने वाले एक दिवसीय मेले की जानकारी और सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर कमेटी के पदाधिकारियों संग चर्चा कर सकुशल मेला सम्पन्न कराने के लिए प्रभारी निरीक्षक ने सभी को आस्वस्थ किया। श्री सिंह ने लोगों को आगाह किया कि धनतेरस और दीपावली पर खरीददारी को लेकर बाजारों में भीड़ भाड़ होती है इस लिए लोग अपने वाहन को बेतरतीब न खड़ा करें।

कहा की यह पर्व शांति सद्द्भाव और भाई चारे के एकता का पर्व है सभी लोग मिलजुल कर शांति पूर्वक पर्व मनाएं। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि पर्व में किसी प्रकार का माहौल खराब करने वाले अवांछित तत्वों को बक्सा नही जाएगा। इस अवसर पर एसएसआई विनोद यादव, अशोक यादव, ओमप्रकाश सिंह सहित ग्राम प्रधान और क्षेत्र के सम्भ्रांत जन तथा मेला कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal