कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने का चुनाव प्रभारी ने दिया टिप्स
सत्यदेव पांडे
चोपन (सोनभद्र)। भारतीय जनता पार्टी चोपन मंडल की महत्वपूर्ण बैठक मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को नगर के शास्त्री गार्डन में आगामी नगर पंचायत चुनाव को लेकर हुई । बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नगर पंचायत के सभी 13 वार्डों में मतदाता पुनरीक्षण के कार्य को पूरी मजबूती के साथ कार्यकर्ता करें । विशिष्ट अतिथि के रूप में मिर्जापुर से चलकर आए चोपन नगर निकाय चुनाव प्रभारी धर्मराज सिंह ने कहा कि चोपन नगर का चुनाव भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा के आधार पर जीतने के

लिए कार्यकर्ता कमर कस के लग जाएं। बैठक को जिला महामंत्री राम सुंदर निषाद, जिला उपाध्यक्ष अशोक मौर्य इत्यादि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर प्रमुख डॉ सत्येंद्र आर्य, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी, वरिष्ठ नेता राजेंद्र जैन, राजन जायसवाल, प्रदीप अग्रवाल, संजय जैन, दिव्य विकास सिंह, राजेश अग्रहरी, सत्य प्रकाश तिवारी, सोनी रावत, घनश्याम चौधरी, धर्मेंद्र जायसवाल व सभी वार्डों के बूथ अध्यक्ष एवं वार्ड प्रमुख उपस्थित रहे बैठक का संचालन मंडल महामंत्री विकास चौबे ने किया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal