सर्वेश श्रीवास्तव/ संजय सिंह
जनपद सोनभद्र के थाना चोपन अंतर्गत चोपन बैरियर से लेकर डाला वैष्णो मंदिर तक भिक्षावृति कर रहे बच्चों के संबध में महिला सुरक्षा एवं जनसेवा ट्रस्ट सोनभद्र द्वारा जिला प्रशासन को अवगत कराया गया था जिसके सम्बन्ध में तत्काल संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा जिला बाल संरक्षण अधिकारी व थाना एचटीयू की संयुक्त टीम को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में आज सोमवार को बालश्रम/ भिक्षावृत्ति रोकथाम के तहत संयुक्त टीम द्वारा तत्काल

थाना चोपन अंतर्गत बेरियर से लेकर डाला वैष्णो मंदिर तक भिक्षावृति कर रहे बच्चों का चिन्हांकन करते हुए कुल 9 बच्चों को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया व बाल कल्याण समिति के आदेश के उपरांत संस्था में आवासित कराया गया। उक्त प्रकरण में मानव तस्करी रोधी इकाई व जिला बाल संरक्षण अधिकारी संयुक्त की टीम द्वारा अवगत कराया गया की भिक्षावृत्ति में चिन्हित पात्र बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य से लाभान्वित कराया जायेगा तथा आम जनमानस से आग्रह किया गया की भिक्षावृत्ति कुप्रथा को रोकने के लिए भिक्षावृत्ति कर रहे बच्चों के बारे में अवगत कराए साथ ही भिक्षावृत्ति कर रहे बच्चों को पैसा न देने के बजाय उनको भोजन व अन्य जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराए। जिससे भिक्षावृत्ति पर अंकुश लगाया जा सके। इस मौके पर ओआर डब्लू शेषमणी दुबे जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र व एचटीयू प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव, आरक्षी धनंजय यादव तथा आरक्षी अमन द्विवेदी मौजूद रहे ।*
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal