संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने लगाई फांसी

ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज थाना क्षेत्र के कोलिनडुबा के ग्राम प्रधान यदुनाथ की बहू अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। रिंकू देवी 26 वर्ष पत्नी उमेश यादव ने सुबह अपने ही घर में कोठा के बड़ेर में साड़ी के सहारे फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है उसे लटका देख परिजन आवास के लोगो में कोहराम मच गया। मौके पर आसपास के लोगो की भीड़ जुट गई।महिला की मौत की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिवार के लोग व आसपास ग्रामीणों के लोगों से महिला के फांसी लगाने के बारे में कई बिंदुओं पर पूछताछ की। महिला कि दो पुत्र 4 वर्ष 2 वर्ष मासूम बच्चों को ये भी पता नहीं की उसकी माँ अब इस दुनियाँ में नहीं मौके पर दुद्धी तहसीलदार पहुँचने के बाद ही पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वही संदिग्ध परिस्थितियों में फासी के फंदे से झूली महिला की मौत पर चर्चाए हो रही है। वही मृतिका के पिता मोगल यादव निवासी चरकपथरी कचनरवा का कहना है कि मेरी बेटी ने फांसी अपने से नहीं लगाई है आए दिन घर वाले , प्रताड़ित करते थे हर पहलुओं पर गम्भीरता से जांच हो और दोषियो को कड़ी से कड़ी सजा हो। वही प्रशासन द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Translate »