सत्यदेव पांडेय
चोपन-सोनभद्र – आदर्श महाविद्यालय सलखन मे शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वपूर्ण योजना उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा में अध्ययनरत युवाओं को तकनीकी सहायता हेतु टैबलेट / स्मार्टफोन के निःशुल्क वितरण के तहत द्वितीय चरण में 64 छात्र/छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया । स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड़ , जुगैल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी, मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह, महाविद्यालय के संस्थापक वकील अहमद, प्रबंधक रिजवान अहमद द्वारा दीप प्रज्जवलन कर माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना व स्वागत गान गाया गया वहीं महाविद्यालय के प्रबंधक रिजवान अहमद द्वारा मुख्य अतिथि संजीव सिंह गोंड़ को बुके अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह को महाविद्यालय के संस्थापक वकील अहमद द्वारा अंगवस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को श्री संजीव गोंड द्वारा पुरस्कृत किया गया जिसके बाद पात्र छात्र छात्राओं को क्रमानुसार मुख्य अतिथि संजीव सिंह गोंड़ द्वारा अपने हाथों से 64 छात्र/छात्राओं को निःशुल्क स्मार्टफोन का वितरण किया वहीं अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद देते हुए बच्चों को स्मार्टफोन की सही दिशा में प्रयोग करने की अपील की तथा मेहनत करते हुए आगे बढ़ने का भी आवाहन किया उन्होंने बताया कि कोरोना काल जैसे भीषण महामारी में कुछ गरीब बच्चे आनलाइन क्लास नहीं ले पा रहे थे जिसके फल स्वरूप उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस योजना की शुरुआत की । कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार मनोज चौबे ने किया । वहीं अन्त में आदर्श महाविद्यालय के प्राचार्य मुराद अहमद द्वारा आये हुए अतिथियों को धन्यवाद व आभार प्रकट किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख म्योरपुर मान सिंह गोंड़, केशव राम महाविद्यालय के प्रबंधक श्रीकांत त्रिपाठी, बेलकप प्रधान संजय सिंह, सुनील तिवारी, सुफियान अहमद, मोती लाल पाण्डेय, धर्मेंद्र जायसवाल, बृजेश पांडेय,पूर्व प्रधान सलखन मंजूर शाह, व आर.आर. आईटीआई के प्रधानाचार्य सद्दाम कुरैशी, मनुजेन्द्र पाण्डेय, बिन्दु कुमारी , श्रीराम पटेल व सैकड़ों की संख्या में छात्र – छात्राएं व अभिभावक मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal