
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देश पर जनपद में वारंटियों के विरुद्ध चलाए गए धरपकड़ अभियान के अंतर्गत बीजपुर पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र के महुली ग्राम पंचायत टोला जलजलिया निवासी सुंदर लाल, भईया लाल, लक्ष्मी नारायण पुत्रगण तुलसी राम को उन्ही लोगों के घर से गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय के लिए भेज दिया गया। बताया जाता है कि उपर्युक्त तीनों लोग पुराने केश में न्यायालय की तारीख पर न जाकर गैरहाजिर चल रहे थे। न्यायालय द्वारा जारी वारंट के अनुपालन में एसएसआई विनोद यादव मय हमराह आरक्षी सुदामा यादव, सन्दीप यादव, विशाल कुमार गौतम, महिला आरक्षी अनामिका के साथ गस्त पर निकले थे कि मुखबिर से मिली सूचना पर शनिवार की सुबह तीनो वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal