पुलिस का कृत्य घोर निंदनीय: राकेश शरण

कहा – दोषी पुलिस कर्मियो के विरुद्ध हो कारवाई, एसपी को लिखा पत्र

सोंनभद्र। सोंनभद्र बार एसोसिएशन के युवा अधिवक्ता अजय अग्रहरी के घर पर रात्रि मे पुलिस द्वारा दल- बल के साथ जबर्दस्ती घुसने और अमर्यादित कृत्य करने की घटना पर सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने घोर निंदा करते हुए पुलिस अधीक्षक सोंनभद्र से तत्काल दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध दंडात्मक कारवाई करने की मांग की है। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते 12 अक्टूबर को रात्रि लगभग 9.30 बजे रॉबर्ट्सगंज

कोतवाली में तैनात एक पुलिस उपनिरीक्षक लगभग 10 सिपाहियों के साथ अधिवक्ता अजय अग्रहरी के घर पहुँच कर घर मे मुजरिम के छिपाए जाने का आरोप लगा कर जबरदस्ती घर की तलासी लेने लगे, जबकि अधिवक्ता ने उन्हें बताया कि मेरे घर मे कोई मुजरिम नही हैं और मैं एक अधिवक्ता हूँ आप इस प्रकार मेरे घर की तलासी नही ले सकते। इसके बावजूद भी उपनिरीक्षक ने अधिवक्ता अजय अग्रहरी की बातों को अनसुना करते हुए घर के दरवाजे पर लात मारकर खोलतें हुए अपने साथ गए सिपाहियों के साथ ना केवल पूरे घर की विधिवत तलासी ली बल्कि तलाशी का पूरा वीडियो भी

बनाया। पुलिस के इस कृत्य से अधिवक्ता की पत्नी बहुत ही सदमे में है। इस घटना से सोंनभद्र के अधिवक्ताओ में भी अत्यधिक रोष ब्याप्त है। राकेश शरण मिश्र ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख जल्द से जल्द इस मामले में प्रभावी कारवाई करने की माँग की है। उन्होंने कहा है कि यदि उच्चाधिकारियों द्वारा इसमे दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध जल्द दंडात्मक कारवाई नही की गई तो ना केवल सोंनभद्र के अधिवक्ता वरन पूरे प्रदेश के अधिवक्ता प्रदेश ब्यापी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगें जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिले के आला पुलिस अधिकारियों की होगी।

Translate »