जगदीश/गुड्डू
मानस कथा में भारी संख्या में उमड़ रहे हैं क्षेत्र के श्रद्धालुजन
डाला (सोनभद्र) । स्थानीय नगर के ऊंची पहाड़ी पर अवस्थित अचलेश्वर महादेव मंदिर के 55 वें स्थापना दिवस पर मानस परिवार समिति द्वारा आयोजित पांच दिवसीय मानस कथा के दूसरा दिन कथा श्रवण करने हेतु भारी संख्या में धर्म और संस्कृति में आस्था रखने वाले श्रद्धालु उमड़ पड़े। इस दौरान अयोध्या से पधारे पंडित मधुसूदन शास्त्री मानस मधुर ने अपनी कथा में भगवान श्रीराम के जन्म की मनोरम कथा का

व्याख्यान किया तथा श्रीराम के बाल्यकाल से लेकर युवावस्था तक का बहुत ही सुंदर चित्रण कर सत्संग में आए हुए भक्तो को भावविभोर कर दिया। प्रभु श्रीराम की सुंदर लीला सुनकर श्रद्धालुओं के हृदय में भाव की गंगा प्रवाहित हुई । करवाचौथ के विशेष अवसर पर कथावाचक ने व्यासपीठ से समस्त व्रत धारी माताओं को शीश वंदन करते हुए सौभाग्यवती होने की

प्रभु श्रीराम से कामना की और अहिल्या के व्रत और तप से प्रेरणा लेने की बात कही। तत्पश्चात रामायण जी की आरती के बात प्रसाद वितरण किया गया । इस मौके पर चोपन हनुमान मंदिर के महंत विजयानंद तिवारी , अचलेश्वर महादेव मंदिर फाउंडेशन के अध्यक्ष महंत मुरली तिवारी , हनुमान पांडेय , अवधनाथ मिश्र , श्रीप्रकाश पांडेय ,शुभम तिवारी , इंदु तिवारी, जानकी तिवारी , विद्यादेवी ,जया आदि समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन पंडित राजेश मिश्र ने किया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal