15 से 22 अक्टूबर तक गांवो में चलेगा विशेष सफाई अभियान
सफाई अभियान में किसी भी स्तर की लापरवाही क्षम्य नहीं–डीएम
गांव के लोगों से सफाई अभियान में जुड़ने का किया गया अहवाहन
सफाई के लिए क्लस्टर वार ग्राम पंचायतों का जारी किया गया रोस्टर
सोनभद्र। मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में 15 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक विशेष सफाई अभियान संचालित करने का निर्देश दिया गया है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई की स्थिति में सुधार किया जा सके। इस पर विशेष ध्यान दिए जाने का निर्देश जिलाधिकारी सोनभद्र चंद्र विजय सिंह ने दिया। अभियान में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने का निर्देश सभी खंड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत को पत्र जारी कर निर्देशित किया गया है। 15 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक विशेष स्वच्छता अभियान जनपद में संचालित किया जाएगा इसमें क्लस्टर के अनुसार ग्राम पंचायत वार रोस्टर बनाए जाने का निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया की साफ सफाई की शिकायत लगातार आ रही है सफाई कर्मी के गांव में उपस्थित की भी शिकायत प्राप्त हो रही है। इस अभियान में गांव में सफाई की स्थिति में सुधार हो तथा रोस्टर में जो कर्मचारी लगाए गए है उनकी उपस्थिति दर्ज कराए और औचक निरीक्षण के भी निर्देश दिए गये है। गांव में रोस्टर के अनुसार सफाई की गतिविधिया संचालित की जाय। इस पर मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार डीपीआरओ को रोस्टर जारी करने और साफ सफाई का निर्देश दिया जिस पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम पंचायत वार रोस्टर बनाकर जनपद के सभी गांव में सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया। ग्राम प्रधान और सचिव अपने ग्राम पंचायत के प्रत्येक ग्राम में सफाई अभियान के लिए उत्तरदाई बनाए गए हैं। प्रत्येक सफाई कर्मी और आवश्यकता अनुसार अन्य श्रमिकों का रोस्टर बनाकर तदनुसार ग्राम वार तैनात करते हुए अभियान संचालित किया जाएगा।
पंचायत सहायक द्वारा प्रतिदिन सफाई कर्मियों, श्रमिकों की कंप्यूटर में उपस्थिति दर्ज की जाएगी। आवश्यकता अनुसार गांव में छिड़काव हेतु ब्लीचिंग तथा एंटी लारवा का छिड़काव किया जाएगा। गांव में फागिंग का कार्य भी कराया जाएगा इसके लिए आवश्यक संसाधन की व्यवस्था कर लिया जाए, साथ ही गांव में कूड़ा करकट जहां भी इकठ्ठा पाया जाएगा उसको व्यवस्थित किया जाएगा, जलजमाव वाले स्थान पर मिट्टी से भराई कर वहां पर ठीक किया जाय। 9 बिंदुओं पर सभी ग्राम पंचायतों में विशेष अभियान पर जोर देने का निर्देश दिया गया है। जिसमें मुख्य मार्गों की सफाई, गलियों की सफाई, सार्वजनिक स्थानों शासकीय भवनों, संस्थाओं आदि में व्यापक साफ-सफाई। ग्रामीण क्षेत्रों में जमे कूड़े करकट को हटाकर खाद गड्ढे में डालना, ग्रामीण क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थलों से घूर को हटवाने तथा समुचित स्थान पर डलवाना, जलजमाव का उचित निस्तारण कर मिट्टी रेत की भराई एवं आवश्यकतानुसार यथासंभव सोकता गड्ढे के निर्माण, नाली नाले की सफाई एवं कीचड़ हटा कर छिड़काव करना जलजमाव सार्वजनिक भवनों विद्यालयों, सामुदायिक शौचालय, आंगनवाड़ी केंद्र की सफाई का निर्देश दिया गया है। सभी सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं सचिव को निर्देशित किया कि सभी सफाई कर्मियों के पास सफाई के समय फावड़ा, कटार एवं झाड़ू अवश्य हो अगर किसी सफाई कर्मी के पास सफाई के उपकरण नहीं पाए जाते हैं तो संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी। विकास खंड स्तर तथा जनपद स्तर पर सफाई अभियान के मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने का निर्देश दिया गया। सरकार द्वारा वेबसाइट पर प्रतिदिन के सफाई की फोटो एवं गांव में किस स्थान की सफाई की गई उसका लोकेशन अपलोड करने का निर्देश भी दिया गया है जिला पंचायत राज अधिकारी ने सभी सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं सचिव को निर्देशित किया कि इस अभियान में किसी भी तरह की कोताही बरती गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।