राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र के शैक्षणिक सत्र 2022-23 की प्लेसमेंट प्रक्रिया शुरू

संजय सिंह/दिनेश गुप्ता

चुर्क-सोनभद्र। शैक्षणिक सत्र 2022-23 में चुर्क स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र मे प्लेसमेंट प्रक्रिया की शुरुआत हो गयी है। संस्थान के कम्प्युटर साइन्स एवं इंजीन्यरिंग विभाग के तीन छात्रों का चयन बहुत ही अच्छे पैकेज पर हुआ है। छात्र प्रकेर्ष आर्य का 7.2 लाख के पैकेज पर केबीएक्स में, छात्र गौरव यादव का 10 लाख के पैकेज पर इंडिया एनआईसी इंफ़ोटेक प्राइवेट लिमिटेड में एवं छात्र

कुलदीप यादव का 6.0 लाख के पैकेज पर प्रोग्राड टैलंट सोल्युशंस प्राइवेट लिमिटेड मे हुआ है। इस अवसर पर संस्थान के सेवायोजन अधिकारीगण डॉ अरविंद कुमार तिवारी एवं डॉ भावना अरोड़ा ने छात्रों को बधाई देते हुए आगे की प्लेसमेंट प्रक्रिया सुनिश्चित की है। इस उपलब्धि पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर जी.एस. तोमर ने चयनित छात्रों को शुभकामना देते हुए इस बैच के लिए अच्छी शुरुआत बताई है। साथ ही संस्थान के कुलसचिव एवं कंप्यूटर साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आमोद कुमार तिवारी, संस्थान के अधिष्ठाता (प्रशासनिक) डॉक्टर देवेंद्र कुमार त्रिपाठी ने भी तीनों छात्रों को अपनी शुभकामना प्रेषित की है।

Translate »