डाला-सोनभद्र – आगामी त्योहारों व सुरक्षा के मद्देनजर चोपन थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत व नवागत चौकी प्रभारी डाला अरबिंद गुप्ता ने चुड़ीगली व बाजार में पैदल गस्त कर संदिग्ध

व्यक्तियों व दुकानों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान पुलिस ने लोगो से कहा कि अपने-अपने दुकाने पर सीसीटीवी कैमरा जरूर लगवा ले ताकि सुरक्षा के साथ ही संदिग्धो को भी चिन्हित कर पकड़ा जा सकेगा। उन्होने कहा कि दुकानदार

कूड़ा करकटो को सडक पर न फैलाए। सडक हो या गली, इस मार्ग से सबको आना जाना होता है। गंदगी को फैलाये नहीं बल्कि इसे दूर भगाये। दुकानदारों से अपील किया कि शांति ब्यवस्था बनाये रखने के लिए कोई भी बात हो उसे पुलिस तक जरूर पहुँचाये, ताकि समय से उस समस्या का समाधान किया जा सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal