आदित्य सोनी
रेणुकूट (सोनभद्र)। विश्व दृष्टी दिवस के अवसर पर हिंडालको अस्पताल एवं सी एस आर के संयुक्त तत्वावधान मे कठ पुतली द्वारा जन जागरुकता तथा नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन ग्राम देवरि तथा बाबा कीना राम अघोर आश्रम रेणुकूट मे दिनांक 11 अक्टूबर 2022 को आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम का मुख्य लोगों मे आखों की सुरक्षा तथा रख रखाव के प्रति लोगों मे जागरुकता पैदा करना। हिंडालको सी एस आर की संस्कृतिक टीम ने कठ पुतली के माध्यम से लोगो को
जागरुक करते हूए बड़े ही रोचक तरीके से जन मानस को आखों के सामान्य बीमारियां तथा आंखों को स्वस्थ्य रखने तथा देखभाल के बारे में प्रस्तुती दी जिसमे 450 लोगों ने प्रतिभाग किया। वहीं बाबा कीना राम अघोर आश्रम रेणुकूट मे हिंडालको अस्पताल के वरिष्ठ नेत्र सहायक अनिल मिश्रा ने 115 लोगों का सामान्य नेत्र परीक्षण किया जिसमे 06 मोतियाबिंद के रोगियों का चयन शल्यक्रिया हेतु किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन मे राजेश सिंह, लालकेश, अन्जुला साहनी, महेंद्र पाल का विशेष योगदान रहा।