
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) थाना क्षेत्र अंतर्गत लीलाडेवा गाँव के टोला पयान मे गुरुवार की दोपहर एक युवक 11 हजार लाइन की चपेट में आकर झुलस गया। जानकारी के अनुसार लंकेश्वर पुत्र पन्नेलाल उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी चेतवा जरहा अपने मित्र के घर घूमने गया था। इसी बीच वह शौच के लिए घर के पीछे जंगल की तरफ गया था जहाँ से 11 हजार की मेन लाइन गुजरी थी। बताया गया कि बिजली का जर्जर पोल लटक कर टेढ़ा हो गया है जिसके कारण तार की ऊंचाई वहाँ कम हो गयी है झाड़ी की वजह से लंकेश्वर ने तार को देखा नही और जाकर तार से छू गया जिसके कारण वह झुलस गया। हो हल्ला मचने पर लोगों ने दौड़ कर किसी तरह उसको तार से अलग कर एनटीपीसी रिहंद के धन्वन्तरि अस्पताल ले गए जहां उसकी स्थित सामान्य बनी हुई है और खबर लिखे जाने तक इलाज जारी है। हास्पिटल से आये मेमो के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal