रामजियावन गुप्ता/ बीजपुर(सोनभद्र) राम अवध सिंह महाविद्यालय जरहाँ में बुधवार को मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षि योजना अंतर्गत उच्च शिक्षा में अध्ययनरत युवाओं को तकनीकी सहायता हेतु टैबलेट स्मार्टफ़ोन के निःशुल्क वितरण के तहत स्मार्टफोन का वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जरहाँ न्याय पंचायत के जिला पंचायत सदस्य रामविचार गोड़ एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर जनकधारी सिंह गोड़ जिला पंचायत सदस्य किरविल उपस्थित थे।
वितरण कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. ओ. पी. सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रारंभ हुआ तत्पश्चात महाविद्यालय के प्रबंधक एवं शिक्षकों द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि का अंगवस्त्र एवं मेमेंटो द्वारा सम्मान किया गया। पश्चात पात्र छात्र छात्राओं को क्रमानुसार मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं महाविद्यालय के प्रबंधक, शिक्षकों द्वारा निःशुल्क स्मार्टफोन का वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य जरहाँ ने मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना निशुल्क स्मार्ट फोन योजना पर विस्तार से चर्चा करते हुए पात्र छात्र-छात्राओं को यह भी बताया कि आगे की पढ़ाई में स्मार्टफोन उनके लिए किस प्रकार से लाभदायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर निशुल्क स्मार्टफोन से लाभान्वित छात्र छात्राओं के चेहरे पर मुश्कान देखी गयी।