ग्रामीणों का नहीं दिखा रुझान
ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के बुटवेढवा ग्राम पंचायत भवन में सोमवार को ग्राम समाधान दिवस का आयोजन ग्राम प्रधान तारा देवी के नेतृत्व में आयोजित किया गया। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते देते हुए ग्राम प्रधान ने कहा कि ‘प्रशासन जनता के द्वार’ ग्राम समाधान दिवस की मूल भावना प्रदेश सरकार की मंशा है कि प्रशासन जनता से जुड़े और
उनके समस्याओं का समाधान करें। यह योजना उसी संकल्पना को क्रियान्वित करती है। ग्राम स्तर के अधिकांश समस्याएं राजस्व पुलिस और पंचायती राज विभाग से संबंधित होती है। इन सभी विभागों के अधिकारी सोमवार को ग्राम पंचायत में एक जगह उपस्थित मिलेंगे और जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे, जिससे उनका धन और समय
दोनों बचेगा। जनता के द्वारा विभिन्न समस्याओं को सुना गया और मौके पर कुछ समस्याओं का निस्तारण भी किया गया। समाधान दिवस में बुटवेढवा के वार्ड सदस्य विकास गुप्ता द्वारा आवेदन दिया गया कि बाजार के कुछ लोगों द्वारा सडक मे ही सामान रखकर आवागमन को बाधित करते है कहने पर लड़ाई झगड़ा करने को उतारू हो जाते हैं। वहीं मौजूद सेक्रेटरी अरशद खान ने कहा कि मौके पर जाकर जांच कर समस्या को दूर किया जाएगा कुछ ग्रामीणों ने कहा कि हम लोगों को सही
से सूचना नहीं मिलता है इसलिए हम लोग नहीं पहुंच पाते हैं, एक महिला बीमारी से पीड़ित थी जिसे मदद के लिए आवश्यक दास्तावेज बनाने को कहा गया। इस अवसर पर लेखपाल खरपतू मौर्या ने कहा कि ग्राम समाधान दिवस पर ग्राम प्रशासन के सभी उत्तरदायी अधिकारी एक साथ उपलब्ध रहेंगे और कई तरह के प्रमाण पत्र यहीं मिल जाएंगे। ग्राम समाधान दिवस से पारदर्शिता में वृद्धि होगी और भ्रष्टाचार में कमी आएगी और शासन की योजनाओं का लाभ अधिकतम लोगों तक पहुंचे। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी, संजय गुप्ता प्रधान प्रतिनिधि, राकेश कुमार ग्राम रोजगार सेवक, अरुण कुमार सिंह कृषि विभाग, उदय कुमार जायसवाल क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि, अंजली राणा सी एच ओ, कुमारी दीपा आंगनवाड़ी रेनू देवी, आंगनबाड़ी, नंदलाल राम, ग्राम वार्ड सदस्य सारिका कुमारी, विकास गुप्ता सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।