दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता विषय पर जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

सोनभद्र।जनपद में आयुष विभाग द्वारा मनाए जा रहे सप्तम आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष में हमारे दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता विषय पर जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन जिलाधिकारी सोनभद्र एवं मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र के निर्देशन में डायट परिसर और उरमौरा, रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र में आयोजित किया गया। निर्णायक मंडल में अपर जिला अधिकारी सोनभद्र, ओम प्रकाश त्रिपाठी राष्ट्रपति एवं राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त शिक्षक एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 मिलन सिंह सोनभद्र रहे एवं कार्यक्रम को सफल रूप देने में आयुर्वेद दिवस के नोडल अधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष पाल का पूर्ण सहयोग रहा आयुर्वेद विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश कुमार सिंह एवं जिला होम्योपैथ चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष सोनी की भी गरिमामयी उपस्थिति रही एवं भाषण प्रतियोगिता का मंच संचालन अभिषेक कुमार सिंह योग प्रशिक्षक योग वेलनेस सेन्टर लोढ़ी का रहा कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त आयुर्वेदिक स्टाफ की अहम भूमिका रही भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विजेता गौरी पराशर डीएवी पब्लिक स्कूल रॉबर्ट्सगंज, द्वितीय पुरस्कार सुप्रिया चौरसिया दिल्ली पब्लिक स्कूल रॉबर्ट्सगंज, तृतीय पुरस्कार आयुषी सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल रॉबर्ट्सगंज, सांत्वना पुरस्कार कुमारी खुशबू जवाहर नवोदय विद्यालय सोनभद्र एवं हिमांशु देव पांडे डीएवी पब्लिक स्कूल रॉबर्ट्सगंज रहे।

Translate »