विंढमगंज में धूमधाम से मनाया ईद मिलाद उन नबी

ओम प्रकाश रावत

विंणढमगंज ईद मिलाद उन नबी पर्व का त्यौहार मुस्लिम समुदाय के लोगों ने धूमधाम से मनाया। इस मौके पर जुलूस निकाले गए मस्जिद और मदरसों में नमाज पड़ी गई। वहीं इस दौरान में पुलिस प्रशासन भी खासतौर पर अलर्ट दिखाई दिया। शनिवार को सुबह 9 बजे से शाम 03 बजे तक महिलाओं के जलसे का आयोजन किया गया फिर रात 08 बजे से रात 1 बजे तक पुरुषों के जलसे का आयोजन किया गया जिसमे झारखंड,मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से उल्मा ने शामिल होकर प्रोग्राम की शोभा को बढ़ाया। मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वस्सलम के जन्म दिवस के मौके पर रविवार को सुबह 8 बजे

विंढमगंज अंजुमन कमिटी के सदर सुहैल अहमद खान और विंढमगंज मस्जिद के इमाम मौलाना रुस्तम अली और तंजीम रजाए मुस्तफा के जनरल सेक्रेटरी मौलाना अनीस अहमद की

अगुवाई में जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस जामा मस्जिद के पास से चलकर कस्बा का भ्रमण करते हुए हलवाई मोहल्ला,खान मोहल्ला,कुशवाहा मोहल्ला से कोन मोड़ होते हुए मस्जिद के पास समाप्त हुआ।जुलूस में हरनाकछार कोलिनडुबा घिवही,केवाल, मुडिसेमर, विंधमगंज के बड़े बुजुर्ग,जवान,बच्चे, बच्चियां जुलूस ए मोहम्मदी में शामिल होकर जुलूस की शोभा बढ़ाते रहे। जुलूस में विशेष तौर पर आरफीन जलाल,सुनील अहमद,सुहैल अहमद,शारूख खान, सबलू खान,सद्दाम सिद्दीकी,मोहम्मद इजहार,इमरान अहमद,शमीम अंसारी, नईम अहमद,रफी खान और तमाम गणमान लोग मौजूद रहे इमाम साहब की दुआ पर सारे प्रोग्राम का समापन हुआ।

Translate »