चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)। स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय में रविवार को चेयरमैन प्रतिनिधि उस्मान अली व अधिशासी अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। ततपश्चात सफाई मित्र सुरक्षा एवं सम्मान दिवस’ के तहत नगर पंचायत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों को प्रशिस्त-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि उस्मान अली ने कहा कि निकाय के सफाई कर्मियों की मेहनत, लगन व ईमानदारी की बदौलत नगर पंचायत चोपन स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में जिले में प्रथम व मण्डल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। सफाई कर्मियों के कार्यों से पूरे
नगर को खूबसूरत बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब नगर के नागरिक अपने घरों में आराम कर रहे होते हैं तो हमारे सफाई कर्मी सुबह 5 बजे से उठकर आपके आसपास के वातावरण एवं परिवेश को साफ सुथरा बनाने में लग जाते हैं और आपको एक सुखद व स्वच्छ माहौल प्रदान करते हैं। उनका कार्य समाज की सर्वश्रेष्ठ सेवा में से एक है। आगे कहा कि मुझे उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि आगे
आने वाले समय में सफाई मित्रों के परिश्रम से अपना नगर सबसे स्वच्छ नगर बनेगा।अधिशाषी अधिकारी महेंद्र सिंह ने कहा कि स्वच्छाग्राही समाज के अभिन्न अंग और हमारे सम्मानित नागरिक हैं, उनकी स्वच्छता व सफाई का कार्य समाज की सर्वश्रेष्ठ सेवा है। उन्होंने नगरवासियों को परम पूज्य महर्षि वाल्मीकि की जयंती के अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। इस मौके पर लिपिक अंकित पांडेय, संदीप दोहरे, पंकज चौधरी, सफाई मित्र संतोष, रघुनाथ, प्रदीप राम, राजेश राम, बाबा, बब्बल, मनु, कुलजीत, अजीत, मनोज राम इत्यादि लोग मौजूद रहे।