बीजपुर(सोनभद्र):परिवारिक कलह से क्षुब्ध विवाहिता ने घर मे बढेर से लटक अपनी जान दे दी।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत जरहा गांव निवासी संगम(25)का अपने पति बीरेश से शुक्रवार को कुछ परिवारिक विवाद हो गया विवाद के बाद बीरेश जरहा स्थित मंदिर चला गया घर मे उसकी पत्नी व तीन मासूम बच्चे थे कलह से क्षुब्ध संगम ने अपने तीनो बच्चो को घर के बाहर खड़ी बुलेरो गाड़ी में बैठा दिया बच्चो को कहा कि अभी यही खेलो मै थोड़ी देर में आती हूं विवाहिता ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और साड़ी का फंदा बना घर की बढेर से लटक गयी काफी देर मा के वापस न आने पर बच्चे रोने चिल्लाने लगे बच्चो के रोने की आवाज सुन पड़ोसियों ने बीरेश को बताया तो वो आनन फानन में घर आया तो किसी तरह घर के अंदर पहुंचा तो पत्नी को लटकते हुए देखा तो चीख पुकार मच गयी शरीर मे जान होने की आशंका में उसने साड़ी का फंदा काट रिहंद चिकित्सालय ले आया जहा डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।मौत की खबर से घर मे कोहराम मच गया मासूम तीनो बच्चे अपनी माँ की राह निहारते रहे सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी।उपजिलाधिकारी दुद्धी के निर्देश पर लेखपाल संतोष यादव भी मौके पर पहुंच गए।शनिवार को पंचनामा के बाद पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए दुद्धी सामुदायिक केंद्र भेज दिया।प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि अभी मायके पक्ष की और से कोई तहरीर नही मिली है मामले की बारीकी से हर पहलू पर जांच की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal