सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक शुक्रवार को हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति का जायजा लिया और कार्ड बनाने की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दियें। उन्होंने सभी चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित किया कि आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति में तेजी लाने हेतु
सम्बन्धित एएनएम, आशा को कार्ड बनाने में तेजी लाने हेतु निर्देशित करें। इसी प्रकार से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नगवां के नोडल अधिकारी डाॅ प्रमोद कुमार द्वारा सीएससी का निरन्तर निरीक्षण न करने और आशा, एएनएम के कार्यों की समीक्षा न करने पर जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी से स्पष्टीकरण व वेतन भुगतान पर रोक लगाने के निर्देश दिए। इसी तरह जिलाधिकारी ने म्योरपुर, चोपन, नगवां डीपीएम द्वारा अनमोल ऐप पर डाटा इन्ट्री की धीमी प्रगति पर सम्बन्धितो के वेतन भुगतान पर रोक लगाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने परिवार कल्याण के अन्तर्गत महिला एवं पुरूष नसबन्दी के प्रगति समीक्षा के दौरान प्रगति काफी धीमी पायी, जिस पर परिवार कल्याण के नोडल अधिकारी डाॅ दिनेश को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए । उन्होंने एसीएमओ और चिकित्सालयों के नोडल अधिकारियों द्वारा निरन्तर निरीक्षण न किये जाने और कार्य में लापरवाही बरत रही आशा, एएनएम के विरूद्ध कार्यवाही न किये जाने के मामले में शिथिलता बरतने पर मुख्य चिकित्साधिकारी से भी स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया। बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह सम्बन्धित कर्मचारियों के साथ निरन्तर बैठक व निरीक्षण कर उनके कार्यों की प्रगति का जायजा लेते रहें। इसी प्रकार एएनसी, डिलिवरी, एचआरपी के कार्यों में शिथिलता बरतने पर एसीएमओ डाॅ आरजी यादव को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। डीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा जिला अस्पताल में सफाई का विशेष ध्यान दिए जाने के लिए ताकीद करते हुए शासन द्वारा प्राप्त बजट का पूर्ण रूप से सदुपयोग किए जाने की बात कही। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ आरएस ठाकुर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक आरपी यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।