मां दुर्गा की प्रतिमा का गाजे-बाजे के साथ हुआ विसर्जन

भक्त नम आंखों से देवी मैया की मूर्ति का किये विसर्जन

(आदित्य सोनी)
पिपरी (सोनभद्र)। शारदीय नवरात्र की समाप्ति के पश्चात मां दुर्गा की प्रतिमा का गाजे-बाजे के साथ हुआ विसर्जन। दुर्गा पूजा पंडालों में सप्तमी तिथि से चल रही पूजा समाप्त होने के पश्चात भक्त नम आंखों से देवी मैया की मूर्ति का विसर्जन किये। नगर के सभी पूजा कमेटियों के लोगो के द्वारा रिहंद जलाशय में मूर्ति विसर्जन किया गया। महिलाओं ने मां को

सिंदूर लगाकर सुहाग की रक्षा की कामना की। इसके बाद महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर ढाकी वादन में नृत्य करके मइया को रिझाया। इसके बाद विसर्जन यात्रा निकाली गई। ढोल-ताशा की थाप पर मां का जयकारा लगाते हुए मूर्तियों को जलाशय में मूर्ति का विसर्जन हुआ। विसर्जन स्थल पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में थाना प्रभारी निरीक्षक

अजय कुमार सिंह अपनी पूरी टीम के साथ मुस्तैद रहे। इस मौके पर जय मां दुर्गा सेवा समिति पिपरी के अध्यक्ष किंजल्क नीले सिंह (बाबू) वार्ड नंबर 7 के जी.के मदान (मानी) आशुतोष पांडे, शशि भूषण चौबे, कौस्तुब निलेश सिंह, दीपक वर्मा, अमित, मनोज सिंह, अमन प्रधान, मिथिलेश, संजीव पांडे, नितेश, सहित कमेटी के अन्य सदस्य, मित्रगण एवं नगर की माताएं, बहने काफी संख्या में शामिल रहे।

Translate »