नम आंखों से मां दुर्गा की प्रतिमा को किया गया विसर्जित

चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)। शारदीय नवरात्र की समाप्ति के पश्चात मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन हुआ। दुर्गा पूजा पंडालों में सप्तमी तिथि से चल रही पूजा समाप्त होने के बाद भक्त नम आंखों से मइया की मूर्ति का विसर्जन किये। नगर के सभी पूजा कमेटियों के लोगो के द्वारा हाइडिल कालोनी स्थित तालाब में मूर्ति विसर्जन किया गया। महिलाओं ने मां को सिंदूर लगाकर सुहाग की रक्षा की कामना की। इसके बाद महिलाओं

ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर ढाकी वादन में नृत्य करके मइया को रिझाया। इसके बाद विसर्जन यात्रा निकाली गई। ढोल-ताशा की थाप पर मां का जयकारा लगाते हुए मूर्तियों को तालाब ले जाया गया। फिर तालाब में मूर्ति का विसर्जन हुआ। विसर्जन स्थल पर भक्तो के लिए नगर पंचायत के द्वारा लाइटिंग, टेंट, कुर्सी व निःशुल्क चाय की व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा व्यवस्था में थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत अपनी पूरी टीम के साथ मुस्तैद रहे। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि उस्मान अली,अधिशाषी अधिकारी महेंद्र सिंह,वरिष्ठ पत्रकार मनोज चौबे,लिपिक अंकित पाण्डेय,लेखपाल अमित सिंह,पंकज चौधरी,रोहित मौर्य,बाबूलाल,गोपाल,शैलेन्द्र, अचल,संदीप दोहरे इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Translate »