राज गद्दी के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ समापन

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। चुर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा नगर पंचायत के स्थानीय कलाकारों के द्वारा गुरुवार को भगवान श्रीराम राम का राजभिषेक के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ 26 सितंबर से चल रही

रामलीला का आयोजन 6 अक्टूबर को मुख्य अतिथि सईद कुरैशी एवं विशिष्ट अतिथि राजेश सिंह चौकी प्रभारी ने कार्यक्रम का समापन किया। इसी क्रम में राजेश सिंह ने कहा कि गुरमा के रंगमंच से स्थानीय कलाकारों के द्वारा सफल मंचन के साथ 11 दिन रामलीला शांतिपूर्ण ढंग से सफलता के लिए कलाकारों और स्थानीय लोगों को बधाई दी। इसी क्रम में

मु0 सईद कुरैशी पूर्व नपाध्यक्ष ने रंगमंच के सभी पदाधिकारियों एवं कलाकारों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित करने के पश्चात बधाई देते हुए कलाकारों को रामलीला के सुंदर मंचन के लिए कलाकारों की प्रशंसा की। इसी के साथ 11दिन

के कार्यक्रमों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुरमा पुलिस चौकी प्रभारी का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए उनके सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी बधाई दिया गया। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से डाक्टर लालब्रत यादव, परम हंस सिंह, भरत प्रसाद, पूर्व सभासद हाजी एजाज अहमद, गुलाब नब्बी कुरैशी, राजेश गौतम, बटेश्वर, मनोज सिंह, चंदन सिंह, अमर देव सिंह, सलीम खान, इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Translate »