चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)। विजय दशमी पर्व पर चोपन स्थित रामलीला मैदान सब्जी मंडी में चल रही रामलीला का रावण दहन के साथ आज समापन हो जाएगा। हर बार की तरह इस बार भी चोपन सब्जी मंडी के रामलीला मैदान में रावण का 85 फुट का पुतला फूंका जाएगा जिसकी सभी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी हैं। आज रामलीला के मंचन मे राम और रावण मे भीषण युद्ध देखने को मिलेगा उसके बाद भगवान राम रावण का बध करेंगे। वहीं रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुनील सिंह के साथ रामलीला कमेटी के सभी सदस्यों ने नगर पंचायत के कर्मचारियों को लेकर हुई बरसात के बाद

जलमग्न हुए रामलीला मैदान से पानी निकासी को लेकर मैदान को सुखाने के लिए कड़ी मेहनत करते हुए नजर आए। चोपन में हर साल दशहरा का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। यह त्योहार असत्य पर सत्य की जीत और बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में भी मनाया जाता है। मान्यता है कि राम भगवान ने लंकापति रावण का वध कर आज ही के दिन विजय प्राप्त की थी, इसलिए भी इस पर्व को विजयादशमी कहा जाता है। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि आज शाम 4 बजे से पारंपरिक ढंग से रामलीला का मंचन करते हुए शाम 7 बजे 85 फुट ऊंचे रावण का दहन होगा। और सुरक्षा की बात करे तो चोपन पुलिस के साथ साथ रेलवे की तरफ से आर पी एफ और जी आर पी के सुरक्षा जवान चप्पे चप्पे पर मुस्तैद रहेंगे। वही चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक लक्षण पर्वत ने बताया कि कुछ हमारे फोर्स के साथ साथ पी ए सी के जवान भी मुस्तैद रहेंगे और कुछ महिला सिपाही औऱ पुलिस के जवान सादे कपड़ों में भी रहेंगे जिस किसी को अभद्रता करते हुए पाया गया तो उसकी खैर नहीं है यह रामलीला और विजयदशमी का तेवहार शांति ढँग से मनाए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal