ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र। दुर्गा पूजा के नौवें दिन नवमी के अवसर पर आज मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा की गई । इस दिन की शुरुआत कन्या पूजन के साथ हुई। हवन पूजन के

साथ नौ दिनों तक चली नवरात्रि पूजा संपन्न हो गई। आज शाम से क्षेत्र में भारी भीड़ उमड़ी । हालांकि बारिश की वजह से लोग परेशान थे मौसम साफ होते ही सड़कों पे चहल पहल दिखाई देने लेगी काली शक्तिपीठ मंदिर विंढमगंज में नवरात्रि के दिनों में भक्तों की भारी भीड़ लगी रहती है, यह मंदिर प्राचीन मंदिरों में से एक है. यहां आने वाले भक्तों का मानना है कि मां

काली की दर्शन मात्र से ही सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. इस मंदिर में विंढमगंज क्षेत्र सहित झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, बिहार से भक्त पहुंचते हैं। नवरात्र के दिनों में यहां भक्तों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है सभी मां के भक्ति में लीन रहते हैं। भंडारा का आयोजन किया गया था हजारों की संख्या में भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया, पूरे क्षेत्र में ये मंदिर काफी प्रसिद्ध है. प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद थी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal