फोर एस होम्योपैथिक फार्मेसी कॉलेज परिसर में लगा निशुल्क चिकित्सा शिविर
योग्य चिकित्सकों द्वारा सैकड़ो रोगियों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दी गई दवाएं
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जनपद मुख्यालय के समीप मुसहीं (चुर्क) स्थित फोर एस होम्योपैथी फार्मेसी कॉलेज ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर कालेज परिसर में निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन कर इतिहास रचने का कार्य किया है। बता दें कि चिकित्सा शिविर के शुभारंभ के पूर्व राष्ट्रपिता के चित्र पर माल्यार्पण एवं मां सरस्वती की
आराधना के साथ ही गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम—का सामूहिक गायन कर संस्थान के कोआर्डिनेटर द्वारा महात्मा गांधी के कृतित्व व्यक्तित्व से ग्रामीण जनजीवन को सीख देने की प्रेरणा दी गई। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि बापू के कथन आज भी प्रासंगिक एवं राष्ट्रहित में अनुकरणीय हैं। संस्थान के निदेशक डॉ. जे. एन. तिवारी ने हमारे संवाददाता सेब बातचीत करते हुए बताया कि निशुल्क होम्योपैथिक शिविर में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण नर- नारियों ने पहुंच कर योग्य चिकित्सकों द्वारा अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराते हुए रोग से निजात पाने हेतु निशुल्क दवाएं प्राप्त की
गई। डॉ तिवारी ने यह भी बताया कि कॉलेज के चिकित्सकों द्वारा प्रतिदिन निशुल्क दवाएं ग्रामीण जनों को उपलब्ध कराई जाती हैं। इसे और स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि केवल पेटेंट एवं फॉर्मूलेशंस के नाम मात्र के शुल्क रोगियों से लिए जाते हैं, जबकि उनका उपचार निशुल्क किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया है कि सोनभद्र जैसे आदिवासी बाहुल्य जनपद में यह होम्योपैथी फार्मेसी कॉलेज अपने आप में इतिहास रचने का काम कर रहा है क्योंकि अब बिना प्रचार प्रसार के उपरोक्त चिकित्सा पद्धति की ओर लोगों का रुझान दिनों दिन बढ़ता जा रहा है और कॉलेज में दवाएं प्राप्त करने हेतु मरीजों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है। क्षेत्रीय ग्रामीणों के अतिरिक्त उक्त कालेज में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से प्रबुद्ध नागरिकों का भी जुड़ाव दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।