चोपन(सत्यदेव पांडेय)। नगर में नवरात्र का पर्व प्रतिवर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमाओं की स्थापना व विधि विधान से पूजन अर्चना कर पहले दिन प्राण प्रतिष्ठा संपन्न कराया गया था। कलश पूजा कर सभी पंडालों में भक्तो ने कलश स्थापना के साथ ही पूजा-अर्चना कि। कल देर शाम सभी पंडालों में मां का सिंगार माताएं बहनों द्वारा किया गया। नगर के विभिन्न वार्डों में दुर्गा पूजा समितियों द्वारा प्रतिवर्ष पूजा पंडालों का निर्माण कराकर मां दुर्गा की आराधना की जाती है। इसके लिए पिछले एक
महीने से तैयारियां की जा रही थीं। सभी पंडालों में आज पूजा अर्चना के बाद नौ कन्याओं को भोजन भी कराया गया उसके बाद सभी पंडालों में हवन का भी कार्यक्रम रखा गया है वहीं रेलवे दुर्गा मैदान हिल कॉलोनी, रेलवे दुर्गा मैदान और मल्लाहि टोला में भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षण लक्ष्मण पर्वत अपने टीम के साथ सभी पंडालों में अपनी नजर बनाए हुए है सभी पंडालों में फायर गन व पानी और बालू की व्यवस्था भी की गई है।