हवन और कन्या पूजन के साथ बृहद भंडारा सम्पन्न

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)शारदीय नवरात्र के अवसर पर नौ दिन पूजापाठ के उपरांत नवमी के दिन क्षेत्र के प्राचीन मंदिर प्रांगड़ दुदहिया मंदिर , बीजपुर बाजार पूजा पंडाल, सेवकाडॉड, बकरिहवा आदि विभिन्न पूजा पंडालों में मंगलवार को बिधिबिधान पूर्वक कन्या पूजन कर कन्याओं को महाप्रसाद खिला कर हवन पूजन किया गया। दुदहिया मंदिर के आचार्य कृष्ण गोपाल दास ने यजमान विश्राम सागर विश्वकर्मा से हवन कराकर कन्या पूजन शुरू कराया। इस दौरान श्रद्धालु भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण कर ग्रहण कर नवमी को ब्रत का पारण किया।

वही नवमी के दिन माँ दुर्गा ,गणेश , कार्तिक , लक्ष्मी व सरस्वती का पूजा करने के लिये महिलाओं का हुजूम उमड़ा रहा। भंडारे के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कुछ स्थानों पर देवी जागरण तथा कुछ स्थानों पर बच्चों द्वारा विभिन्न नृत्य गीत का आयोजन किया गया।

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह मय फोर्स क्षेत्र में भ्रमण करते रहे। भंडारा कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवधारी गुप्ता, इन्द्रेश सिंह, राम प्रवेश गुप्ता, परशुराम पाल, संदीप गुप्ता, कमलेश गुप्ता, उपेन्द्र प्रताप सिंह, रविन्द्र गुप्ता,संतोष गुप्ता के साथ साथ समिति के समस्त पदाधिकारी व सदस्य गण मौजूद रहे।

Translate »