कृष्णशिला साइडिगं पर पूर्व में सीज किये हुये भण्डारित कोयले के स्वामित्व के सम्बन्ध में प्राप्त दावाकृत आवेदनों के निस्तारण हेतु  समिति का गठन

सोनभद्र।कृष्णशिला साइडिगं पर पूर्व में सीज किये हुये भण्डारित कोयले के स्वामित्व के सम्बन्ध में प्राप्त दावाकृत आवेदनों के निस्तारण हेतु  समिति का गठन ।बताते चले कि जिलाधिकारी  चन्द्र विजय सिंह ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि पूर्व में प्राप्त जन शिकायत यथा ग्राम पंचायत एस0आर0टी0 बासी से खोखरी गाॅव के समीप ट्रान्सपोटरों के द्वारा कोल डिपो बनाया गया है जो अवैध है ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बासी अरविन्द केसरी का संज्ञान लेकर दिनांक 22 जुलाई, 2022 को स्थली निरीक्षण कर कृष्णशिला रेलवे साइडिगं एवं आस-पास की नार्दल कोल्ड फिल्डस लिमिटेड के नाम दर्ज लगभग 32 बीघा भूमि पर अनुमानित लगभग 1 मिलियन टन भण्डारित कोयला सीज करते हुए थाना प्रभारी शक्तिनगर की सुपुर्दगी में दिया गया तथा बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के भण्डारित कोयले का बिक्रय उठान व परिवहन प्रतिबन्धित किया गया था। उर्जा अनुभाग-3 उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत पत्र दिनांक 08 सितम्बर 2022 व 28. सितम्बर 2022 तथा मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के पृष्ठांकन आदेश दिनांक 21 सितम्बर 2022 के अनुसरण में कृष्णशिला साइडिगं पर पूर्व में सीज किये हुये भण्डारित कोयले के स्वामित्व के सम्बन्ध में प्राप्त दावाकृत आवेदनों के निस्तारण हेतु निम्नवत समिति गठन किया गया है। अपर जिलाधिकारी (वि/रा0), सोनभद्र-अध्यक्ष, उपजिलाधिकारी, दुद्धी-सदस्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी, पिपरी-सदस्य, ज्येष्ठ खान अधिकारी, सोनभद्र-सदस्य-सचिव, क्षेत्रीय अधिकारी, उ0प्र0प्रदू0नियं0बोर्ड,सोनभद्र-सदस्य,  अभिषेक विशाल, मण्डल यातायात प्रबन्धक, चोपन, सोनभद्र-सदस्य,  अरविन्द कुमार, महाप्रबन्धक (एम),स्टाफ आफिसर (एम),बिना प्रोजेक्ट,एनसीएल बीना, सोनभद्र-सदस्य। उपरोक्त समिति के सदस्य के सदस्यों द्वारा भण्डारित कोयले के स्वामित्व के सम्बन्ध में प्राप्त दावाकृत आवेदनों के सुसंगत प्रपत्रों की जाॅच कर कोयले के निस्तारण हेतु रिपोर्ट/संस्तुति जिलाधिकारी के स्तर पर आदेशार्थ प्रेषित की जाएगी।

Translate »