उत्सव ट्रस्ट ने आदिवासियों की सेवा कर मनाया गांधी जयंती

सर्वेश श्रीवास्तव/ संजय सिंह

चुर्क-सोनभद्र। उत्सव ट्रस्ट परिवार सोनभद्र ने 2 अक्टूबर महात्मा गांधी व स्वतंत्र भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के शुभ अवसर को आदिवासियों की सेवा कर मनाया। उत्सव ट्रस्ट सोनभद्र द्वारा जनपद सोनभद्र के चोपन ब्लाक के अंतर्गत जुगैल ग्राम पंचायत के टोला मुर्गीडाड़ के आदिवासियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्व प्रथम गांधी जी व शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भारत माता जी जय का उदघोष किया गया और गांधी जी एवम शास्त्री के व्यक्तित्व और देश के प्रति उनके योगदान के बारे में बताया गया। तत्पश्चात उपस्थित आदिवासी जन समुदाय में मिष्ठान्न तथा आदिवासी बच्चों में बिस्किट व टॉफी भी वितरित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान सबसे आश्चर्य जनक बात यह रही कि लगभग सभी उम्र के

आदिवासी महात्मा गांधी जी एवम लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी तस्वीर देख कर पहचान गए शिविर में ब्लड प्रेशर व शुगर के टेस्ट के साथ ही आदिवासियों की स्वास्थ्य संबंधी छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान बताते हुए उन्हें चिकित्सकीय सलाह के साथ ही आयुर्वेदिक एवम होम्योपैथिक दवाओं का वितरण भी किया गया। शिविर के आयोजन में उत्सव ट्रस्ट सोनभद्र के रक्तदान व स्वास्थ्य विभाग के निदेशक आयुर्वेदाचार्य डॉ अजय कुमार शर्मा के निर्देशन में योग्य चिकित्सकों का दल जिसमें होम्योपैथ के डॉ जवाहर जी व सहयोगी के रूप में उपस्थित रघुपति चौधरी, हेमशाह एवम् परशुराम केशरी जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर ट्रस्ट के नशा मुक्ति अभियान के तहत ट्रस्टी आशीष पाठक द्वारा उपस्थित ग्रामवासियों/आदिवासियों को उनकी समस्याओं की मूल वजह शराब के नशे के तमाम दुष्परिणामों को बताते हुए उन्हें शराब की लत छोड़ने का संकल्प भी दिलाया गया। शिविर में रामपति, सियाराम, लालजी, श्रीनाथ, भैया राम, दूधनाथ, कुंती देवी, सीमा, उर्मिला, बैसखिया, बीसबतिया आदि लगभग 40 मरीजों का निःशुल्क चिकित्सकीय परीक्षण व उन्हें निशुल्क दवा वितरित की गई।

Translate »